भारत मे लांच हुंआ Poco x6 5g स्मार्टफोन, 12GB रैम के पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स,पढे सारी जानकारी

POCO ने भारतीय बाजार में Poco x6 5g लॉन्च कर दी है। इसके अंतर्गत पोको एक्स6 और पोको एक्स6 प्रो 5जी मॉडल उपलब्ध हैं। पोको एक्स6 5जी में Users को 12जीबी तक रैम, 512जीबी तक Internal Storage और, 64 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप, 5100 एमएएच बैटरी, 6.67 इंच का शानदार Emoled डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। चलिए, आगे इस डिवाइस की कीमत और पूरी स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानते हैं।

Poco X6 5G PRICE
Poco X6 5G

Poco X6 5G specifications

Poco X6 5G सीरीज का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है क्योंकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Poco X6 सीरीज के तहत, कंपनी ने एक साथ दो नए मॉडल उतारे हैं, जिनमें Poco X6 और Poco X6 Pro 5G शामिल हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में Users को कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। यदि आप बजट रेंज में अच्छी कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन ढूंढ़ रहे हैं, तो Poco X6 5G और Poco X6 Pro आपके लिए बेहतर Options हो सकते हैं। चलिए, हम Poco X6 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अच्छे से जानते हैं।

Poco X6 5G specifications

Poco X6 5g features

अगर इस पोको के फोन मे फीचर्स कि बात करे तो पोको X6 में आपको 6.67-इंच की AMOLED 1.5K LTPS डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट आपको देखने को मिलेगी . इस फोन के प्रोसेसर में स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट इंटीग्रेटेड है, जिसे LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लौटाया गया है.

Camera

Poco X6 में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का Micro सेंसर है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट भी है, जिसके कारण आप जो भी व्हिडीओ शूट करोगे तो उसमे जादा से जादा स्टेबलाइजेशन देखणे को मिलता है . सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो एक अच्छे लेन्स से संपूर्ण Design है उसके कारण आपके फोटो मे अच्छी से अच्छी फोटो क्लेअर आने मे मदद होगी

Poco X6 5G Camera

यह भी पढे Republic Day Offer on Realme Narzo N53: ये realme का जबरदस्त फोन मिल रहा है सिर्फ इतने मे,देखे ऑफर्स और सारी जानकारी

battery

इस फोन मे सबसे बढीया specifications कि बात करे तो इसकि battery .बैटरी के मामले में स्मार्टफोन में जबरदस्त 5,100mAh की बैटरी दी गई है इसको चार्ज करने के लिए 67वॉट सुपर टर्बो fast चार्जिंग support मिलता है, जीसके कारण आपकी फोन कि चार्गिंग जल्द से जल्द होने मे आपकी मदद होगी

Poco X6 5G Battery

Poco X6 5G smartphone design

हमारे पास Poco X6 5G स्मार्टफोन का मिरर ब्लैक कलर में एक नयी खोज हुई है। इसका रियर पैनल बहुत ही attractive दिखता है, लेकिन इसके कारण इस पर फिंगरप्रिंट छप जाते हैं, जिसे आपको बार-बार साफ करना पड़ता है या फिर आप इसे बैक कवर के साथ use कर सकते हैं।जिससे इसमे back panel मे जादा फिंगरप्रिंट छपने कि दिक्कत का सामना आपको बार बार ना करना पडे

Poco X6 5G price

इस जबरदस्त फोन कि किमत कि बात करे तो Poco X6 5G के 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के ऑप्शन को 22,999 रुपये में दिया किया गया है, इस फोन के प्री-ऑर्डर 11 जनवरी को रात 8 बजे से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू कर दि जा चुकी है,अभी ये जबरदस्त फोन आप घर बैठे अपने फोन से Order कर सकते है

यह भी पढे 2024 Hero HF Deluxe :ये नई बाइक देती है सबसे ज्यादा माइलेज,और किमत सिर्फ 56 हजार,चार्गिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी देखने मिलेंगे,देखे सारी जानकारी

4 thoughts on “भारत मे लांच हुंआ Poco x6 5g स्मार्टफोन, 12GB रैम के पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स,पढे सारी जानकारी”

Leave a Comment