Hyundai Exter जबरदस्त इंजन पॉवर के साथ 27 का धमाकेदार माईलेज,सनरुफ जैसे टॉप क्लास फीचर्स,किमत सिर्फ 6 लाख,देखे सारी जानकारी  

हुंडई मोटर ने अब भारतीय बाजार में तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के रूप में अपनी पहचान बना ली है। हुंडई मोटर्स के पास एक एसयूवी और कार का विस्तृत पोर्टफोलियो है, जो एक से बढ़कर एक है। पिछले साल, हुंडई मोटर्स ने अपनी Hyundai Exter नामक एक उत्कृष्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया, जो अब भारतीय बाजार मे जबरदस्त धूम मचा रही है.

Hyundai Exter features
Hyundai Exter

Hyundai Exter features

इस कार मे फीचर्स कि बात करे तो इस कार मे कि भरमार मिलती है डई एक्स्ट्रा के सुविधाओं में 8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ समय डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 60 से ज्यादा कनेक्ट कार तकनीकी जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, यह वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, सिंगल पेन सनरूफ, फुटवेल लाइटिंग, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पीछे की यात्रियों के लिए यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम और बेहतरीन लेदर सीट के साथ आता है।

Hyundai Exter design
Hyundai Exter design

Hyundai Exter safety features

यदि आप ये कार लेने कि सोच रहे हो तो पहले इसके सुरक्षा इंतजाम देख लीजिये .यह कार सुरक्षा के मामले मी काफी बढीया बनाई गयी है I सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर के साथ मिलता है। इसके अलावा इस सेगमेंट की पहली एसयूवी है, जिस की ड्यूल डैश केम कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाता है, जो कि आगे पीछे दोनों तरफ रिकॉर्ड करता है। यह आपको रोड पर होने वाली कई मुश्किलों से बचा सकती है।

Hyundai Exter  sunruf
sunruf

यह भी पढे Toyota Hyryder Fortuner से कम नहीं, इसके लक्झरी फीचर्सऔर पॉवर देखआप इसके दिवाने हो जायेंगे,देखे पुरी जानकारी

Hyundai Exter engine

हुंडई एक्सटर को पावर देने वाला एक 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो पेट्रोल पर चलने पर 83 बीएचपी और 114 एनएम जेनरेट करता है। सीएनजी के साथ, पावर 69 बीएचपी और 95.2 एनएम तक कम हो जाता है। एसयूवी का पेट्रोल वर्जन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या एएमटी के ऑप्शन के साथ आता है,जिसकी वजह से इस कार का इंजन एक बहत शक्तिशाली प्रदर्शन करता ही । सीएनजी वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि एएमटी वर्जन में पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं।

Hyundai Exter  engine
Exter engine

Hyundai Exter Mileage

हुंडई एक्सटर में 1.2L NA पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 113.8 एनएम के मुकाबले 83 पीएस और सीएनजी के साथ उपयोग करने पर 95.2 एनएम के मुकाबले 69 पीएस की शक्ति पैदा करेगा। इसके साथ ही यह 27.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा,जो इस रेंज मे एक बहुत बढीया कार विकल्प है ।अगर आपका बजट कम किमत का है और इस रेंज मे आपके लिये एक जबरदस्त कार चाहिये जिसमे फीचर्स भी बढीया हो और माईलेज भी अच्छा हो तो यह कार आपके लिये अच्छा विकल्प है

यह भी पढे 2024 Hero HF Deluxe :ये नई बाइक देती है सबसे ज्यादा माइलेज,और किमत सिर्फ 56 हजार,चार्गिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी देखने मिलेंगे,देखे सारी जानकारी

2024 KTM Duke 125 अब नये अवतार मे,लौन्च होते ही भारतीय बाजार मे मचायेगी कहर, पहले से हुई एडवांस ,देखे किमत और फीचर्स

Hyundai Exter on road Price

हुंडई एक्सटर की कीमत भारतीय बाजार में 6 लाख रुपए से शुरू होती है और 10.15 लाख रुपए तक एक्स शोरूम दिल्ली में है। कुछ समय पहले ही ह्युंडई एक्सटर ने भारतीय बाजार में एक लाख से अधिक यूनिटों की बुकिंग के आंकड़े को पार कर लिया है।और इस रेंज मे किसी भी कार मे इतने बढीया फीचर्स देखने को नही मिलेंगे जो आपको इस कार ने मिलेंगे

2 thoughts on “Hyundai Exter जबरदस्त इंजन पॉवर के साथ 27 का धमाकेदार माईलेज,सनरुफ जैसे टॉप क्लास फीचर्स,किमत सिर्फ 6 लाख,देखे सारी जानकारी  ”

Leave a Comment