iPhone 15 को टक्कर देने के लिये Vivo X100 and X100 Pro Series लॉन्च!देखिये पहली सेल में 8000 रुपये की छूट, जानें सभी ऑफर्स

Vivo ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo X100 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Vivo X100 Pro और Vivo X100 नामक तीन स्मार्टफोन शामिल हैं। इन फोनों को ZEISS कैमरा लेंस के साथ पेश किया गया है। ये फोन 100x जूम सपोर्ट के साथ आते हैं और टेलिफोटो लेंस भी उपलब्ध है। इन फोनों में दो चिपसेट दिए गए हैं। परफॉर्मेंस के लिए MediaTek चिपसेट का उपयोग किया गया है, जबकि फोटोग्राफी के लिए Vivo V3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। Vivo X100 सीरीज के कैमरे को iphone 15 सीरीज के कैमरे से भी तुलना की जा रही है।

 Vivo X100 and X100 Pro price
_______Vivo X100 and X100 Pro

Vivo X100 and X 100 Pro स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X100 स्मार्टफोन सीरीज में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट का समर्थन किया जाएगा। इसके साथ ही, एडवांस्ड vivo V3 चिप भी दिया गया है। सभी नए X100 सीरीज में सबसे शक्तिशाली कैमरा दिया जाएगा। Vivo X100 स्मार्टफोन में एक 50MP VCS ट्रू कलर मेन कैमरा है, जिसमें IMX920 सेंसर शामिल है। साथ ही, 64 MP ZEISS टेलिफोटो कैमरा भी है। इसके अलावा, 50MP सुपर वाइड एंगल कैमरा देखने को मिलने वाला है

Vivo X 100 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसे ZEISS लेंस के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 100x टेलीफोटो लेंस भी होगा। साथ ही, सुपर वाइड एंगल कैमरा भी मिलेगा। फोन में SLR स्तर की इमेज स्टेबिलाइजेशन भी होगी। है। दोनों फोनों में 6.78 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है।

Vivo X 100 and X100 Pro Series

प्रोसेसर

दोनों फोनों में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट का उपयोग किया गया है, जो TSMC थर्ड जनरेशन 4nm पर आधारित है। यह पहले से कम बैटरी और मोबाइल परफॉरमेंस को तेज़ करता है।

कैमरा

कैमरा की बात करें तो बेस मॉडल में आपको 50+64+15MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि प्रो मॉडल में 50MP के तीन कैमरे हैं। दोनों फोनों में 32MP का सेल्फी कैमरा है।

____camera

यह भी पढे 5000 mAh कि शक्तिशाली बैटरी वाले इस फोन पर बड़ा ऑफर! मिल रहा है 45% कि बडी छूट ,देखें पूरी जानकारी और फीचर्स

Vivo X 100 की बैटरी और रैम

Vivo X 100 का बैटरी 5000mAh की है और यह 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे यह डिवाइस 30 मिनट में 0-100% तक चार्ज हो सकता है। वहीं Vivo X100 को दो स्टोरेज विकल्पों में खरीदा जा सकता है – एक में 12GB/256GB और दूसरे विकल्प में 16GB/512GB है।

_____Battery

Vivo X 100 pro की बैटरी और रैम

Vivo X100 Pro में 5400mAh की बड़ी बैटरी होती है और यह USB-C के जरिए 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Vivo X100 Pro में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज उपलब्ध है।

कीमत और ऑफर ?

Vivo X 100 Pro मॉडल की कीमत 89,999 रुपये है और इसे सिर्फ सिंगल कलर ऑप्शन ब्लैक में खरीदा जा सकता है.

 Vivo X100 के 12 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 63,999 रुपये है और 16 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 69,999 रुपये है. इन दोनों फोन की प्रीबुकिंग शुरू हो गई है और इनकी सेल 11 जनवरी को फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.

क्या है ऑफर

आप अब दोनों डिवाइस को 24 माह की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन में खरीद सकते हैं। अगर आप फोन को आईसीआईआई और एसबीआई बैंक कार्ड से खरीदते हैं, तो आपको 10% तक का इंस्टैंट और अधिकतम 8000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। Vivo X100 Pro स्मार्टफोन एस्टेरॉयड ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जबकि Vivo X100 स्टारगेज ब्लू और एस्टेरॉयड ब्लैक में उपलब्ध होगा।

यह भी पढे One Plus Ace 3 लॉन्च से पहले सामने आये जबरदस्त स्पेसिफिकेशंस, जानें किमत और खासियत

यह भी पढे Realme 12 Pro launch Date: Price & Specifications In India, देखिए इस शानदार फोन की कीमत और फीचर्स

Leave a Comment