Site icon Hindi Press

इस वैलेंटाइन डे पर iQOO का यह जबरदस्त गेमिंग फ़ोन हो गया 3000 सस्ता,देखे ऑफर्स और सारी जानकारी

iQOO Z7 Pro

जैसा कि आप सभी जानते हैं, आईकु विवो एक सफल ब्रांड है, जिसे उसके शानदार लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस के कारण पहचाना जाता है। हाल ही में लॉन्च हुए iQOO Z7 Pro एक शक्तिशाली स्पेक्स के साथ आता है, और इसे भारत में काफी पसंद किया गया है। और इस वैलेंटाइन डे के मौके पर, इस फोन की कीमत में आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिलने वाला है। तो आइए, आज हम iQOO Z7 Pro पर वैलेंटाइन डे की ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें।

iQOO Z7 Pro

iQOO Z7 Pro Price

इस फोन कि किमत कि बात करे तो यह आईक्यू जेड 7 प्रो स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में उपलब्ध है।

Valentine Day Offer on iQOO Z7 Pro  

और इसके ऑफर की बात करे तो iQOO Z 7 Pro के वैलेंटाइन डे ऑफर की, तो यह फोन लॉन्च होने पर 8GB रैम और 128GB वेरिएंट के साथ ₹26,999 की कीमत पर उपलब्ध था। लेकिन अब अमेज़ॅन पर चल रहे वैलेंटाइन डे सेल में यह फोन ₹3,000 कम करके मात्र ₹23,999 में उपलब्ध है। इसके दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है और इसकी कीमत ₹24,999 है। इस फोन की खरीदारी के समय क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।अगर आपको एक दमदार फोन और अच्छा क्वालिटी का फोन लेने की सोच रहे है तो आपके लिए यह फ़ोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

यह भी पढे LAVA Yuva 2 PRO यह iPhone जैसा 8GB रैम और 5000 mAh बैटरी वाला मिल रहा है सिर्फ इतने मे,कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश

iQOO Z7 Pro Camera

इस फोन कैमरा की बात की जाये तो यह एक शानदार क्वालिटी देने में सक्षम है। इस iQOO Z7 Pro में 64 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप है, जिसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, ड्यूल विडियो रिकॉर्डिंग, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स हैं। इसके फ्रंट कैमरा में 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा है, जिससे 1920×1080 @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

iQOO Z 7 Pro Camera

iQOO Z7 Pro Specification

इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करे तो यह iQoo Z 7 Pro 5G एंड्रॉइड 13 पर चलेगा और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। हैंडसेट के मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoCपर चलने की पहले ही पुष्टि हो चुकी है। कहा जाता है कि यह माली G610 GPU, LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ ग्लास रियर पैनल के साथ आता है।देखा जाये तो यह स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में दमदार होने वाला है।

iQOO Z7 Pro Specification
CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid version 13
Fingerprint SensorYes, located on the screen
Display
Size6.78 inches
TypeAMOLED screen
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density388 pixels per inch (PPI)
Brightness1300 Nits
Refresh Rate120Hz
Touch Sampling Rate480Hz
Display TypePunch Hole design
Camera
Rear Camera64 MP + 2 MP Dual Camera Setup
Video Recording3840×2160 resolution at 30 frames per second (fps)
Front Camera16 MP
Technical
ChipsetMediaTek Dimensity 7200
ProcessorOcta-core (2.8 GHz, Dual-core Cortex A715 + 2.8 GHz, Hexa-core Cortex)
RAM8 GB LPDDR4X
Internal Memory128 GB UFS 2.2
Memory Card SlotNo
Connectivity
Network5G supported in India, along with 4G, 3G, 2G
BluetoothYes, version 5.3
WiFiYes, supports Wi-Fi 6E
USBMass storage device compatible, supports USB charging
Battery
Capacity4600 mAh
Charger66W Flash Charger
Reverse ChargingNo
.

यह भी पढे

50MP iPhone जैसा कैमरा, 5000mAh बैटरी स्टाइलिश लुक के साथ iQoo Z6 5G लॉन्‍च, जानें कीमत और फीचर्स 

amaha FZ X (2024) इस शानदार स्पोर्टी लुक बाईक के कम कीमतों ने किया सबको हैरान, जानिए इसके जबरदस्त फीचर्स और किमत

Exit mobile version