Bajaj Pulsar N160 :भारतीय बाजार में एक भरोसेमंद मोटरसाइकिल है जिसे काफी लोगों ने पसंद किया है। इसके चाहने वालों में से लड़कियां भी शामिल हैं और इसके सेगमेंट में यह सबसे शानदार मोटरसाइकिल है। इसके कंटाप लुक ने सभी को हैरान कर दिया है।यह भारत में सबसे ज्यादा चलने वाली बाइक में से एक शानदार बाइक है. तो चलिए हम इस जबरदस्त बाइक के बारे में आपको बताते है.
Bajaj Pulsar N160 On Road Price
बजाज पल्सर भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। लेकिन इसके पहले वेरिएंट को कंपनी ने बंद कर दिया है। यह अब सिर्फ डुअल चैनल ABS के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 1,57,573 रुपए (ऑन रोड दिल्ली) है। और इसे 3 रंग विकल्प में लॉन्च किया गया है।
Bajaj Pulsar N160 EMI Plan
आप बजाज पल्सर N160 को 4,260 रुपए की EMI प्लान पर खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 32,000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी और यह आपको 3 साल के अवधि के लिए 12% की ब्याज दर पर मिलेगी। आपको 4,260 रुपए की EMI प्लान को 3 साल तक जमा करनी होगी।
टीप : ध्यान दें कि यह EMI प्लान आपके राज्य और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।
Contents
Bajaj Pulsar N160 Features
बजाज पल्सर N160 में सिंगल चैनल और डबल चैनल ABS का विकल्प दिया गया है। इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी पल्सर N250 के समान है, जिसमें फ्रंट में एक छोटी विंडस्क्रीन है। पल्सर N160 में भी N250 की तरह ही ट्विन वर्टिकल एलईडी टेल लैंप, स्प्लिट ग्रेब रेल और Y-आकार के अलॉय व्हील्स हैं। हालांकि, 160cc मॉडल में एक एग्जॉस्ट भी है, जिससे यह अपने समान की तुलना में स्लीक दिखती है। यह एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 14-लीटर फ्यूल टैंक और डिजीटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है जो गियर का पोजिशन, घड़ी, माइलेज और रेंज को दिखाता है,जो एक बहुत शानदार फीचर्स दिया गया है।
Bajaj Pulsar N160 design
अगर इस पल्सर बाइक ले डिज़ाइन के बारे में बात करे तो इस बाइक बहुत शानदार टाइप की फिनिशिंग और डिज़ाइन शामिल की गयी है.अगर आप Pulsar N250 और N160 को अगल-बगल में खड़ा कर देंगे तो आप सामने से पहचान की नहीं पाएंगे कि ये दोनों अलग-अलग हैं। हां, अगर आपने इंडीकेटर पर ध्यान ना दिया हो। N250 प्रीमियम है तो वहां आपको LED मिल जाते हैं और यहां आपको बल्ब मिलता है,जिसके कारन इस बाइक की खूबसूरती में और ज्यादा आकर्षण दीखता है।
Bajaj Pulsar N160 Engine
बजाज पल्सर एन160 बाइक 164.82 सीसी, फोर-स्ट्रोक, एसओएचसी, सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है। इसका मोटर 8,750 RPM पर 15.7 bhp की पावर और 6,750 RPM पर 14.6 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। इसमें आपको 5-स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।यह पल्सर बाइक का इंजन बहुत ताकतवर आता है,जिसके कारन यह बाइक चलाने आपको बहुत मजे आने वाले है
Bajaj Pulsar N160 Mileage
इस बजाज पल्सर के माइलेज के बारे में बात करे तो ,जैसा कि बजाज पल्सर n160 के ओनर्स ने बताया है, पल्सर n160 का वास्तविक माइलेज 45 किमी/लीटर है। एआरएआई के अनुसार, पल्सर n160 की औसत 51.6 किमी/लीटर है। जो एक शानदार माइलेज कहा जाता है.
यह भी पढे
Kawasaki W175 Street हुई भारत में लॉन्च,शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन,जाने किमत और खासियत
Hero Xtreme 125R भारत में 95 हजार रुपये में लॉन्च,स्पोर्टी लुक और जबरदस्त फीचर्स देखकर चौक जायेंगे